‘ न्यूज़ फास्ट ‘ : इसकी बागडोर ठेठ पत्रकारों का समूह संभाल रहा है। इनके पास वर्षों का अनुभव है। खबरों को परखने का माद्दा। सच और झूठ में फर्क करने की समझ भी है। ‘ न्यूज़ फास्ट ‘ आप तक सिर्फ समाचार ही नहीं पहुंचाता, बल्कि आपके हितों का ख्याल भी रखता है। आपको ‘फर्जी खबरों’ से सचेत करता है। आपकी प्रतिभा को भी परखने का काम भी करता है। हमारा उद्देश्य पत्रकारिता की मर्यादा का ख्याल रखते हुए खबरें आप तक पहुंचाना मात्र है।