धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार से 19 अप्रैल को मिला। संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने इसका नेतृत्व किया। मौके पर शिक्षक की समस्याओं के बारे में चर्चा हुई। इसपर शीघ्र निष्पादन का आश्वासन मिला।
शिष्टमंडल में जिला कमेटी के महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, संयुक्त सचिव दिनेश राम, संयुक्त सचिव संध्या कुमारी, उप कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद साव, राजेश कुमार पाल, नरेंद्र कुमार सिंह, विमलेश कुमार सिन्हा, प्रवीण लाला, धर्म देव साव आदि शामिल थे।