सिंदरी : सिंदरी में मुसलमान लड़कों के द्वारा चार नाबालिग हिंदू लड़कियों के तस्करी के मामले का उद्भेदन हुआ है। इस मामले में चारों नाबालिग युवतियों की घर वापसी करा दी गई है और परिजनों ने चारों मुस्लिम युवकों को पकड़कर लिखित शिकायत के साथ पुलिस के हवाले कर दिया है।
हिंदू नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि रविवार को मुसलमान युवकों का एक गिरोह सिंदरी की चार नाबालिग हिंदू लड़कियों की तस्करी कर बाहर ले जाना चाह रहा था। मुसलमान युवकों के गिरोह ने रविवार को ही संध्या लगभग सात बजे 2 हिंदू लडकियों को सिंदरी से पाथरडीह ले गया। पाथरडीह से दूसरा गिरोह झरिया ले गया। झरिया से तीसरा गिरोह धनबाद ले गया। सभी हिंदू नाबालिग लड़कियों को धनबाद में रखा गया था। इन दोनों लड़कियों की गायब की सूचना परिजनों ने बलियापुर पुलिस को दी। बलियापुर पुलिस की शुरू हुई खोजबीन में रेलवे जी आर पी पुलिस ने दोनों युवतियों को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों द्वारा पूछताछ में युवतियों ने बताया कि युवकों द्वारा उन्हें प्रेमजाल में फँसाकर ले जाया जा रहा था और उनदोनों के अलावा दो अन्य हिंदू नाबालिग युवतियों को देर रात सिंदरी से ले जाया जाएगा। परिजनों ने बताया कि दोनों युवतियों की निशानदेही पर उन्होंने दो मुस्लिम युवकों के द्वारा तस्करी कर ले जा रहे दोनों अन्य युवतियों को सिंदरी के ही दो मुस्लिम युवकों सोहैल अब्बास और मो अथसन अली के चंगुल से बचाया गया। उन दोनों मुस्लिम युवकों ने बताया कि सिंदरी का आयुष शेख और एक अन्य नाबालिग युवक इन चारों युवतियों को कुछ और लड़कियों के साथ पटना ले जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरी ने इस संबंध में बताया कि सुबह सुबह घटना की जानकारी बजरंग दल को हुई। बजरंग दल के युवकों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिजनों के साथ तस्करों के चंगुल से लड़कियों को मुक्त कराकर उनके परिजनो को सौंप दिया। बजरंग दल ने सिंदरी में हिंदू लडकियों के तस्करी में संलिप्त चारों मुस्लिम युवकों को धर दबोचा और सिंदरी पुलिस को सौंप दिया। मौके पर मौजूद भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रंजना शर्मा ने बताया कि सभी नाबालिग लडकियों के पिता बलियापुर थाना में मामला दर्ज करवा रहे हैं। इस आधार पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने सभी युवकों व युवतियों के परिजनों से सघन पूछताछ की।बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि नाबालिग युवतियों के परिजनों की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।