धनबाद : कतरास आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर परिसर में आर्य प्रतिनिधि सभा झारखंड धनबाद के निर्देश पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता व्यायामशाला के संस्थापक सह महासचिव गुरुजी दुर्गा राम एवं संचालन व्यायाम शाला के संगठन सचिव दीपक कुमार गुप्ता ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में आर्य प्रतिनिधि सभा झारखंड के प्रधान आर्य भारत भूषण त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री आर्य समाज धनबाद के अजय कुमार सिंह शामिल हुए. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को गुरुजी दुर्गा राम ने अंग वस्त्र व बुके देकर स्वागत किया. बैठक में व्यायाम शाला विस्तार को लेकर कई बिंदु पर चर्चा हुई.बैठक को संबोधित करते हुए आर्य भारत भूषण त्रिपाठी ने कहा कि आर्य समाज की शिरोमणि संस्था सर्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 जयंती एवं आर्य समाज के स्थापना के 150 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम के समापन समारोह को लेकर आगामी 9, 10,11,12 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में एक सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें विश्व के 38 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल शिरकत करेंगे. आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर गौरवशाली पल का साक्षी बने.मौके पर आर्य दिलीप विश्वकर्मा, आर्य धर्मराज यादव, व्यायाम शाला के सचिव रणधीर बर्मन, कोषाध्यक्ष अभय बर्मन, आयुष गुप्ता, मो शकरुद्दीन, संदीप भगत राहुल कुमार साव, मो कौसर खान, अंकुश कुमार, गणेश रजवार, सिकंदर कुमार, आयुष कुमार आदि उपस्थित थे.
कतरास आर्य व्यायाम शाला में आर्य प्रतिनिधि सभा की बैठक संपन्न, झारखंड के प्रधान ने 9 से 12 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में होने वाले आर्य समाज के सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण
