धनबाद : दो दिवसीय माइंस भ्रमण में हाई कोर्ट के जज जस्टिस संजय प्रसाद पहुंचे धनबाद। कुसुंडा एरिया ऐना कोलयरी के ऐना माइंस का किया भ्रमण ऐना माइंस के व्यू प्वाइंट से लिया माइंस का नजारा, देखा कैसी भयावाह परिस्थितियों में करते हैं कोयला उत्पादन।
दूसरे दिन लोदना एरिया के अंतर्गत आने वाली माइंस का करेंगे भ्रमण । जस्टिस संजय प्रसाद के साथ बीसीसीएल के कई अधिकारी है साथ आरके प्रबंधन और बीसीसीएल के अधिकारियों से वर्करों की सेफ्टी को लेकर की बातचीत।