धनबाद : सोशल एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन स्पंदन ने किया आयोजन बांग्ला नववर्ष पर सोशल एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन स्पंदन की ओर से हीरापुर हरि मंदिर में शनिवार को बरसों बरोन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें कलाकारों ने गीत संगीत की मोहक प्रस्तुति दी. सैकत मल्लिक टीम, चयनिका टीम, श्याम बनर्जी टीम, रेशमी टीम, रिंकी टीम, संचिता टीम, ज्योति पॉल टीम, दीया बनर्जी टीम, साथी गुप्ता टीम, ब्रोटिन टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मनोज मजूमदार, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास, अरविंदो बनर्जी के अलावा सदस्य पिंटू, देवदास, रिंकू, शुभाशीष, बबलू दां, प्रणव दां, मीता पाल, मीता सरकार, चंदना, अरुणा, दीपा, ईशानी, कुषाण, ऋषिता, रिशान, इंद्रानी, इप्शा, सुरजीत, संपा, सुपर्णा, काकोली, माला, मेघा, प्रणव आदि का योगदान रहा. संचालन बर्नाली गुप्ता ने किया.