Close

कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप भू-धंसान से गैस रिसाव, दहशत

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी कैंप और कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप शनिवार को भू-धंसान हो गया और उससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा.
इस घटना से कैंप में कार्यरत मजदूरों तथा कांटा घर के कर्मियों में दहशत व्याप्त है.
कभी भी हो सकता है अप्रिय हादसा :

बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के कारण यह घटना घटी है. 13 फरवरी 2024 को भी यहां भू-धंसान और गैस रिसाव की घटना हुई थी. घटनास्थल पर आबादी तो नहीं है, पर बगल में कांटा घर है. यहां रोजाना कांटा कराने हाइवा आते हैं. कोलियरी प्रबंधन यदि मामले को लेकर गंभीर नहीं हुआ तो कभी भी कांटा घर व आसपास कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
शिफ्टिंग तो हुई, पर आवास ध्वस्त नहीं किये गये
यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. यहां की उत्खनन परियोजना भी अग्नि प्रभावित है. गैस रिसाव स्थल से थोड़ी ही दूर कनकनी 12 नंबर श्रमिक कॉलोनी है. यहां भी भू-धंसान व गैस रिसाव की घटना घटी थी. कोलियरी प्रबंधन ने वहां से मजदूरों को तो हटा दिया था, पर आवास ध्वस्त नहीं किये जाने के कारण काफी गैर कर्मियों ने उक्त आवास पर पर कब्जा कर लिया है. पीओ ने बताया कि गैस रिसाव की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाये जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top