धनबाद : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी स्थित ब्राह्मणडीहा जंगल में संचालित अवैध खदान के मुहाने की भराई करने पहुंची गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ की टीम व बीसीसीएल अधिकारी को स्थानीय पुलिस का सहयोग नही मिलने के कारण 5 घंटे इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा।सीआईएसएफ इंस्पेक्टर रविकांत राय व खरखरी कोलियरी प्रबंधक नीलम राजू एक्का के साथ पूरी तंत्र के साथ जेसीबी मशीन,पेलोडर व अन्य वाहनों को साथ लेकर अवैध खदान के मुहाने की भराई और कोयला जब्ती के लिए दिन के 9 बजे खरखरी फोरलेन सड़क मार्ग पर पहुंचकर मधुबन पुलिस को सहयोग के लिये आमंत्रित किया गया। मगर पुलिस नहीं पहुँची।वहीं दूसरी और अवैध कोयला धंधेबाजों का महेशपुर कोलियरी कार्यालय के समीप सिनीडीह सुरेंद्र मार्केर्ट के समीप महेशपुर मौजा की जमीन पर डंके की चोट पर बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध उत्खनन परन्तु महेशपुर प्रबंधन मौन।
खरखरी व महेशपुर कोलियरी क्षेत्र के बावनडीहा जंगल व सिनीडीह सुरेंद्र मार्केर्ट (पोखरिया) के समीप धड़ल्ले से चल रहा कोयल का अवैध उत्खनन, पांच घंटे तक मधुबन पुलिस के इंतजार के बाद छापेमारी करने गयी सीआईएसएफ व बीसीसीएल अधिकारी लौटे वापस
