Close

अब चलती ट्रेन में मिलेगा कैश, भारत में पहली बार पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी ATM मशीन

Newsfast Sabsefast24

मुंबई : नासिक के मनमाड से मुंबई के बीच एक ट्रेन चलती है- पंचवटी एक्सप्रेस. मंगलवार को इस ट्रेन के एसी कोच के अंदर देश के पहले एटीएम का सफल परीक्षण किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक-दो जगहों को छोड़कर हर जगह ट्रायल सफल रहा. ट्रेन जब इगतपुरी और कसारा के बीच से गुजर रही थी, तब कुछ देर के लिए मशीन से सिग्नल चला गया. इन इलाकों में कई सुरंगे भी हैं. इस इलाके को नो-नेटवर्क जोन के रूप में जाना भी जाता है.बताया गया कि पंचवटी एक्सप्रेस का रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ भी जुड़ता है. ऐसे में ये मशीन मनमाड-नासिक रूट से आगे हिंगोली तक के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी. अधिकारियों ने कहा कि अगर ऑन-बोर्ड एटीएम सर्विस पॉपुलर हो जाती है तो इसे दूसरी ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top