नयी दिल्ली : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी 16-20 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। इसके अलावा, बिहार में 17, असम, मेघालय में 17, 20-22, अरुणाचल प्रदेश में 20-22 अप्रैल के बीच भारी बरसात देखने को मिलेगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 16 अप्रैल को ओले गिरेंगे।गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार में 17 और 18 अप्रैल को 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में अगले पांच दिनों के बीच बारिश, आंधी तूफान की संभावना है।
एक बार फिर मिलेगी गर्मी के कहर से राहत, आ रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, जमकर बरसेंगे बदरा
