रांची : झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह ने 25.04.2025 से पूर्व जिला स्तर पर जिला स्थापना समिति की बैठक करते हुए एकल शिक्षकीय विद्यालयों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित करने एवं तत्संबंधी अद्यतन ऑकड़ा ई-विद्यावाहिनी एवं U-DISE में प्रविष्ट करने का आदेश निर्गत किया है। उन्होंने गुणवत्त शिक्षा के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु विद्यालय स्तर पर शिक्षकों का होना अति अनिवार्य बताया है। U-DISE+2024-25 के ऑँकड़ों के विश्लेषण से यह ज्ञात होता है के अभी भी राज्य में 8,788 सरकारी विद्यालर्यों में मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं।
जहाँ एक ओर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहीं राज्य के कई विद्यालयों खासकर शहरी एवं अर्द्धशहरी क्षेत्र के विद्यालयों में पात्रता से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। भारत सरकार द्वारा भी इन विद्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन हेतु निदेश दिया जाता रहा है। इस पत्र के माध्यम से आप से अनुरोध है कि 25.04.2025 से पूर्व जिला स्तर पर जिला स्थापना समिति की बैठक करते हुए एकल शिक्षकीय विद्यालयों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित किया जाए एवं तत्संबंधी अद्यतन ऑकड़ा ई-विद्यावाहिनी एवं U-DISE में प्रविष्ट किया जाय। उन्होंने इस संबंध में सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।
यू डायस के ऑँकड़ों से हुआ खुलासा : राज्य में 8,788 सरकारी विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक कार्यरत,एकल शिक्षकीय सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को 25 अप्रैल तक पदस्थापित करने का शिक्षा सचिव का निर्देश
