पटना : कहावत है जब हौसले हों बुलंद, तो उम्र भी रास्ता छोड़ देती है” इस बात को अक्षरस: सच कर दिखाया है बिहार के भोजपुर जिले के एक छोटे से गांव के साधारण किसान परिवार से आने वाले सत्यम कुमार ने। सत्यम की कहानी सिर्फ एक सफल छात्र की नहीं, बल्कि एक क्रांतिकारी सोच और असंभव को संभव बनाने की मिसाल है। जहां अधिकतर बच्चे 13 साल की उम्र में 8वीं या 9वीं कक्षा में होते हैं, वहीं सत्यम ने 2013 में मात्र 13 साल की उम्र में देश की सबसे कठिन परीक्षा IIT-JEE को पास कर सबको चौंका दिया।
सबसे कम उम्र में IIT-JEE क्लियर करने वाला बना पहला
भारतीय
भारतीय