Close

किड्स केयर में बच्चों ने देशरत्न बाबा साहेब को याद किया, नाट्य मंचन कर बनाया आकर्षक

Newsfast Sabsefast24

Oplus_131072

धनबाद : आशादीप फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय किड्स केयर में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गयी।

इस दिन को समानता दिवस भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय भारत में महिलाओं, मजदूरों और हाशिए पर खड़े समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने में बिताया। वे एक समाज सुधारक थे। उन्होंने जाति व्यवस्था को खत्म किया। आजादी के बाद वे पहले केंद्रीय कानून मंत्री बने थे।

इस दिन को छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम की शुरुआतै वरिष्ठतम शिक्षिका मिस बुलन द्वारा डॉ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर और पुष्प माला पहनाकर की गयी। छात्रों और शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद कक्षा VI की छात्राओं कायनात महताब और अन्वेषा त्रिगुणायत द्वारा अंग्रेजी और हिंदी भाषण दिये गये। कक्षा V के सूर्यदीप सरकार द्वारा डॉ. बी.आर.अंबेडकर का आत्मबोध प्रस्तुत किया गया। कक्षा I की आरुषि सिन्हा द्वारा डॉ. बी.आर.अंबेडकर का परिचय दिया गया।

कक्षा I की आरुषि सिन्हा और कक्षा V की आकृति कुमारी, डिंपल कुमारी, सूर्यदीप सरकार और कक्षा VI की एलीशा कुमारी द्वारा ‘जय जय भीम बाबा जय जय भीम’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

डॉ.बीआर. अम्बेडकर के उद्धरण एक अधिनियम पर कुछ छात्रों यथा श्रेयांश मालाकार, आव्या कंधवे, आर्या कुमारी, आरुषि सिन्हा, पीहू केशरी, वंश तिवारी, शिवा सोनकर, मो.आवेश रज़ा, राफिया अंजुम ने मंचन कर राह दिखाई । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top