Close

नावागढ़ “बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मन्दिर” में भोक्ता पर्व की हुई शुरूआत

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : धनबाद जिले के बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत नावागढ़ बस्ती स्थित सदियों पौराणिक “बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर” के प्रांगण में भोक्ता घुरा चड़क पुजा का आयोजन देवी-देवता स्थान पट भम्रण के साथ तीन दिवसीय पर्व का शुरुआत हुआ,,! भक्तिभाव का परम्परागत भोक्ता पर्व सोमवार को मनाया जाएगा,,! इस अवसर पर नरुला निवास नावागढ़ में राजबाड़ी द्वारा स्थापित माता विंध्यवासिनी थान में पाट पुजन के साथ भोक्ता पर्व की शुरूआत की गई,,!

आपरूपी प्राकृतिक शिवलिंग की हुई थी प्राप्ति”

बड़े बुजुर्ग व जानकार बताते है कि इस स्थान पर एक प्राकृतिक शिवलिंग की प्राप्ति हुई थी, जिसके बाद यहाँ इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया,,! भक्तों द्वारा मांगी गई मन्नते यहां पूरी होती है,,!

ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व :

यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा से भी गहराई से जुड़ा हुआ है,,! भोक्ता पर्व को लेकर गांव वालों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है,,! भोक्ता घुरा के दिन मेले का भी आयोजन किया जाता है,,!

शिवभक्ति की शक्ति”

हर वर्ष चैत्र संक्रांति के अवसर पर यहाँ आस्था और विश्वास का प्रतीक *”भोक्ता घुरा”* का आयोजन किया जाता है,,! इस अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालु अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों में कील चुभोकर लगभग *50 फीट ऊँचे खम्भे* के सहारे परिक्रमा करते हैं,,! वहीं दर्जनों भक्त जीभवाण और कण्ठवाण में तार चुभोकर देखते हुए नजर आते हैं,,! भोक्ता घुरा के पुर्व संध्या दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्त अपनी आराधना करते हैं,,! यह आयोजन भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का परिचायक है,,!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top