धनबाद : झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांचवें झारखंड इमेजिंग एक्सपो के दौरान हुई राज्यस्तरीय फोटो प्रतियोगिता में एक बार फिर धनबाद के फोटोग्राफरों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हमारा झारखंड, वेडिंग पोर्ट्रेट, ‘वेडिंग कैंडिड’ और ‘जर्नलिज्म’ जैसी विभिन्न कैटेगरीज में धनबाद के छायाकारों को प्रमुख पुरस्कार प्राप्त हुए।हमारा झारखंड’ श्रेणी में चंदन स्टूडियो, धनबाद के संचालक चंदन पाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि राजकुमार सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वेडिंग पोर्ट्रेट और वेडिंग कैंडिड कैटेगरी में भी धनबाद के सुभोजित घोषाल ने दो श्रेणियों में द्वितीय पुरस्कार जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।जर्नलिज्म:कैटेगरी में धनबाद के राजकुमार सिंह ने तृतीय पुरस्कार जीतकर पुनः जिले को गौरवान्वित किया.
प्रतियोगिता में राज्य के अलग-अलग जिलों सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। विजेताओं को रांची के टाना भगत इनडोर स्टेडियम, खेलगांव में आयोजित समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के कला, संस्कृति, पर्यटन एवं खेल मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में विधायक सीपी. सिंह ने भी प्रतिभागियों की सराहना की. आयोजन में राज्य भर से बेहतरीन फोटोग्राफर्स ने हिस्सा लिया, और उनमें से कई पुरस्कार धनबाद लाएं। यह टीमवर्क और लगातार मेहनत का परिणाम है।धनबाद के फोटोग्राफरों की इस सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि रचनात्मकता और फोटोग्राफी की दुनिया में यह जिला एक मजबूत पहचान रखता है।