धनबाद : तेतुलमारी स्टेशन में छोटानगरी बस्ती के ग्रामीणों ने रेलवे की जमीन के समतलीकरण कार्य को गुरुवार को रोक दिया। ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मांग को लेकर धनबाद डीआरएम को भी पत्र दिया गया है।।
तेतुलमारी स्टेशन में रेलवे के काम को ग्रामीणों ने रोका*
