Close

विडम्बना : धनबाद-कोडरमा के बजाय अब आसनसोल-झाझा के रास्ते चलेगी हावड़ा-आनंद विहार समर स्पेशल, ट्रेन के रूट में हो गया बदलाव

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल शुक्रवार एवं शनिवार 11 और 12 अप्रैल को एवं ट्रेन संख्या 03012 आनंद विहार टर्मिनल हावड़ा रविवार और सोमवार को 13 एवं 14 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. पहले इस ट्रेन का परिचालन आसनसोल धनबाद कोडरमा गया के रास्ते होना था. जिसमें अब बदलाव करते हुए इसका परिचालन आसनसोल, झाझा, किऊल, शेखपुरा, नवादा तिलैया, गया के रास्ते किया जाएगा.

हावड़ा-आनंद विहार समर स्पेशल के रूट में बदलाव, जानें नया मार्ग

हावड़ा-आनंद विहार ट्रेन का रूट बदला गया। अब ट्रेन आसनसोल-झाझा के रास्ते चलेगी। 11 और 12 अप्रैल को हावड़ा से चलेगी। रेलवे के द्वारा गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल तक एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. पूर्व में रेलवे के द्वारा इस ग्रीष्मकालीन ट्रेन का परिचालन धनबाद, कोडरमा के रास्ते चलाने की घोषणा की गई थी. हालांकि अब रेलवे के द्वारा ट्रेन के परिचालन रूट में बदलाव किया गया है. अब कोडरमा और धनबाद क्षेत्र के यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा करना मुश्किल हो जाएगा.

ट्रेन के रूट में बदलाव: 

धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ट्रेन संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल शुक्रवार एवं शनिवार 11 और 12 अप्रैल को एवं ट्रेन संख्या 03012 आनंद विहार टर्मिनल हावड़ा रविवार और सोमवार को 13 एवं 14 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. पहले इस ट्रेन का परिचालन आसनसोल धनबाद कोडरमा गया के रास्ते होना था. जिसमें अब बदलाव करते हुए इसका परिचालन आसनसोल, झाझा, किऊल, शेखपुरा, नवादा तिलैया, गया के रास्ते किया जाएगा.

हावड़ा से आनंद विहार के रास्ते चलेगी ट्रेन संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल शुक्रवार और शनिवार को 17:40 बजे हावड़ा से खुलकर 18:30 बजे बंदेल, 19:22 बजेवर्धमान, 20:20 बजे दुर्गापुर, 21:00 आसनसोल, रात 12:15 बजे किऊल, 12:50 बजे शेखपुरा, 1:32 बजे नवादा, 1:50 बजे तिलैया, 3:20 बजे गया, 4:03 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 4:25 बजे डेहरी ऑन सोन, 4:50 बजे सासाराम, 5:23 बजे भभुआ रोड, 7:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 8:28 बजे मिर्जापुर, 10:15 बजे प्रयागराज, 11:48 बजे फतेहपुर, 13:55 बजे गोविंदपुरी, 16:03 बजे इटावा, 19:18 बजे टूंडला और 22:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top