Close

सात दिनों बाद होनी थी शादी पर तोपचांची में कंटेनर ने बाइक सवार दुल्हे को रौंदा, मां-बेटा व मौसी की मौत

Newsfast Sabsefast24

Oplus_131072

धनबाद : तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सुभाष चौक जीटी रोड पर बुधवार की शाम कंटेनर ने बाइक सवार दो महिला सहित एक युवक को रौंद कर फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में दो महिला व युवक शामिल है। हालांकि घटना के तुरंत बाद तोपचांची पुलिस ने भाग रहे कंटेनर को राजगंज में पकड़ लिया। घटना में निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर सुरही निवासी मनोज तुरी की पत्नी तुपली देवी (40) व तोपचांची पावापुर किशुनबेड़ा निवासी भोला तुरी की पत्नी सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक चला रहे ओमप्रकाश तुरी (21) गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन ईलाज के दौरान धनबाद में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई और लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान करीब 40 मिनट तक सड़क जाम रही। तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक, हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल झा दलबल के साथ पहुंचे व लोगों को समझाया। सीओ डॉ. संजय सिंह ने लोगो को समझा कर जाम हटवाया। उसके बाद दोनों महिला के शव को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top