धनबाद : धनबाद से दिल्ली होकर जम्मू तक जानेवाली गरीब रथ स्पेशल को यात्रियों के शानदार रिस्पॉन्स से गदगद रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही धनबाद से चंडीगढ़ के लिए भी नई ट्रेन मिलने की उम्मीद है। धनबाद रेल मंडल ने जम्मूतवी गरीब रथ का फेरा बढ़ाने के साथ ही धनबाद से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन चलाने की रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी है। रेलवे की मंजूरी की मुहर लगते ही सेवाएं बहाल हो जाएंगी।
अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ, धनबाद से चंडीगढ़ के लिए मिली नई ट्रेन
