Close

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने ‘इंडियन आइडल’ को कहा अलविदा

Newsfast Sabsefast24
  1. मुंबई : म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने ‘इंडियन आइडल’ को अलविदा कह दिया है। छह सीजन तक जज रहने के बाद, विशाल अब म्यूजिक बनाने और कॉन्सर्ट करने पर ध्यान देना चाहते हैं, जिसके कारण वह हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रह सकते।

विशाल ददलानी ने लिखा गुडबाय नोट

अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह सभी 6 सीजन में की गई मस्ती से भी ज्यादा उन्हें इन सभी की याद आएगी। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अलविदा यारो। 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। हक से ज्यादा प्यार मिला है, इस शो की वजह से। इसमें शामिल सभी लोगों का सदा आभारी रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि शो मुझे उतना ही मिस करेगा जितना मैं इसे मिस करूंगा। मैं सचमुच केवल इसलिए जा रहा हूं क्योंकि मैं अपना समय वापस चाहता हूं। हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं फंस सकता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top