*धनबाद :* माहुरी वैश्य नवयुवक समिति कतरास के तत्वावधान में रामनवमी के शुभ अवसर पर शरबत वितरण कार्यक्रम माहुरी वैश्य नवयुवक समिति कतरास ने किया। रामनवमी के शुभ अवसर पर तीन अलग-अलग स्थानों पर शरबत, ORS, चना एवं गुड़ सभी राम भक्तों के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य नवयुवक समिति, माहुरी वैश्य महिला समिति और मां मथुरासीनि ट्रस्ट के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।कतरास मंडल के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी क्षेत्रों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
रामनवमी में माहुरी वैश्य नवयुवक समिति कतरास ने किया शरबत वितरण
