Close

धनबाद में विधानसभा पर्यावरण समिति की हुई बैठक ,समिति के सदस्यों ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई.अमोनिया गैस के रिसाव पर पर्यावरण समिति का कड़ा रुख, कहा : हर्ल प्रबंधन पर लेंगे एक्शन

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : विधानसभा पर्यावरण समिति सदस्यों ने जिले के सर्किट हाउस में बीसीसीएल, हर्ल, ईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक की. बढ़ते प्रदूषण को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण पदाधिकारी, बीसीसीएल, सीसीएल एवं हर्ल प्रबंधन के प्रति समिति ने नाराजगी जताई है. साथ ही पिछले दिनों हर्ल से हुए अमोनिया रिसाव के लिए एक्शन लेने की बात समिति ने कही है.

झारखंड विधानसभा की पर्यावरण समिति सदस्य धनबाद पहुंचे. पर्यावरण समिति सदस्य में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो, विधायक संजीव सरदार ने विभागीय बैठक सर्किट हाउस सभागार में की. जिसमें बीसीसीएल, ईसीएल, हर्ल के अधिकारी, एसडीएम सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोयलांचल में लगातार बेकाबू हो रहे प्रदूषण की समस्या को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण पदाधिकारी को समिति सदस्यों ने फटकार लगाई. विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया. साथ ही जिन उद्योगों को प्रदूषण विभाग ने सीटीओ दिया है, उसका सत्यापन करने का भी निर्देश दिया.

वहीं बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीसीसीएल, ईसीएल एवं हर्ल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई. पिछले दिनों हर्ल प्लांट में हुए अमोनिया रिसाव, कोलियरी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर बीसीसीएल, ईसीएल और हर्ल प्रबंधन अधिकारियों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया

बैठक के बाद बोकारो विधायक और सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो टीम के साथ स्थलीय जांच के लिए रवाना हो गए. बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि धनबाद में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. बीसीसीएल, ईसीएल, हर्ल सभी इसे नियंत्रित करने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं.

हाल के दिनों में हर्ल में अमोनिया गैस रिसाव की बात सामने आई थी. टीम इसकी भी जांच करेगी. श्वेता सिंह ने कहा कि अमोनिया गैस रिसाव के लिए हर्ल प्रबंधन के ऊपर भी एक्शन होगा.

बताते चलें कि पिछले दिनों हर्ल फैक्ट्री के मेंटनेंस के दौरान अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. जिसके कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी थी. सांस लेने भी तकलीफ हुई थी. घटना के बाद लोगों में डर व्याप्त था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top