Close

IPL में छोटे बच्चे का बड़ा धमाका, वैभव का पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज

Newsfast Sabsefast24

नयी दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू पर शानदार बल्लेबाजी की। उनका पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ। वह महज 14 साल के हैं।राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन चुके हैं। उन्हें 14 साल और 23 दिन की उम्र में पहला मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि, बतौर ओपनर छोटे बच्चे ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ बड़ा धमाका किया। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की।

पहला सिक्स इतिहास के पन्नों में दर्ज

वैभव मैदान पर उतरने के बाद बेखौफ नजर आए। उन्होंने पहली गेंद पर ही सिक्स ठोका, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। उन्होंने शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कवर के ऊपर से छक्क मारा। वह आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले 10वें प्लेयर बन गए हैं। वह यह कारनामा अंजाम देने वाले चौथे भारतीय हैं। वैभव ने आवेश खान के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का उड़ाया। उन्हें इस ओवर की आखिरी गेंद पर जीवनदान भी मिला था। उन्होंने पुल शॉट खेला था और डीप स्क्वायर लेग के करीब कैच टपक गया। इसके बाद, गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई थी।

आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स मारने वाले प्लेयर

रोब क्विनी (आरआर)

केवोन कूपर (आरआर)

आंद्रे रसेल (केकेआर)

कार्लोस ब्रैथवेट (डीडी)

अनिकेत चौधरी (आरसीबी)

जेवोन सियरल्स (केकेआर)

सिद्धेश लाड (एमआई)

महेश थीक्षाना (CSK)

समीर रिज़वी (सीएसके)

वैभव सूर्यवंशी (आरआर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top