धनबाद : विधायक अरूप चटर्जी ने गलफरबाड़ी को इंडस्ट्रीयल हब बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने सीओ से जमीन का मूल्यांकन कर जियाडा को विवरण भेजने का निर्देश दिया है। इस योजना से निरसा क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और उन्हें दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने स्कूलों में चारदिवारी और भवन की कमी को दूर करने का भी आश्वासन दिया है।
विधायक ने योजना को धरातल पर उतारने के लिए एग्यारकुंड सीओ से की बात। जमीन का मूल्यांकन कर सूची सौंपने का दिया निर्देश।
उन्होंने शनिवार को एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में सीओ कृष्ण कुमार मरांडी से मिलकर इस योजना को कैसे धरातल पर उतारा जाए इस पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक ने बताया कि गलफरबाड़ी क्षेत्र को इंडस्ट्रीयल हब बनाने के लिए प्रारंभिक सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। सीओ को फिर से गलफरबाड़ी क्षेत्र की जमीन का मूल्याकंन कर सूची सौंपने को कहा गया है।
इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) को जमीन का पूरा विवरण भेजकर इंडस्ट्रीयल हब बनाने की पहल शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर वे काफी गंभीर हैं।
इसके बन जाने से निरसा क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां के बेरोजगारों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। झारखंड में निरसा विधानसभा क्षेत्र विकास का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा।