धनबाद : इस साल अप्रैल के महीने में एक ही दिन मासिक कृष्ण जन्माष्टमी व कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। मान्यता अनुसार, जो व्यक्ति इस दिन व्रत रख भगवान शिव व कृष्ण जी की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। हर महीने में 1 बार कालाष्टमी व मासिक कृष्ण जन्माष्टमी अष्टमी तिथि पर पड़ती है। कालाष्टमी व्रत विशेष तौर पर भगवान शिव को समर्पित है। इस साल अप्रैल के महीने में एक ही दिन मासिक कृष्ण जन्माष्टमी व कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है या भगवान शिव व कृष्ण जी की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
आज है कालाष्टमी व मासिक कृष्ण जन्माष्टमी: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 20 अप्रैल 2025, रविवार के दिन शाम 7 बजे से हो रही है, जो अगले दिन 21 अप्रैल 2025 की शाम 06:58 बजे तक रहेगी। दृक पंचांग के अनुसार, कालाष्टमी व मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 20 अप्रैल को रखा जाएगा। आज सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग व द्विपुष्कर योग का निर्माण भी हो रहा है, जो शुभ माने जाते हैं।