धनबाद : उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा शनिवार को निरसा प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया । उपायुक्त ने सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंची ,विद्यालय का निरीक्षण किया बच्चियों से मिली और वार्डन से बातचीत कर सन्तुष्ट हुई । ततपश्चात गोपालगंज में बन रहे नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अनेक त्रुटियां पाई , उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्य पर अगले आदेश तक रोक लगा दी । उसके बाद निरसा प्रखंड परिसर में बन रही भवन का निरीक्षण किया । कार्य मे हो रहे बिलम्ब पर नाराजगी जाहिर की । संवेदक ने कार्य मे बिलम्ब होने के कारणों से उपायुक्त को अवगत कराया जिसे सुन उपायुक्त महोदया ने जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने की शख्त आदेश निर्देश दिया ततपश्चात पंडरा के रानी तलाब का हो रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया । उसके बाद अन्य योजनाओं से क्षेत्र में चल रहै विकास कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ योजनाओं में कमी देखी गई निर्माणाधीन सभी कार्यों के जो संवेदक है उन्हें कार्य के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए निश्चित समय पर कार्य को सम्पन्न करने का निर्देश दिया है ।उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार मौजूद रहे !
धनबाद उपायुक्त ने निरसा में चल रहे विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, खामियों पर भड़की , संवेदक को दी कड़ी हिदायत
