धनबाद : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और खेल एवं युवा मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को धनबाद पहुँचे। उनके आगमन पर स्वागत से सराबोर हो उठा धनबाद। केंद्रीय मंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्वामीनारायण मंदिर में गुजराती समाज द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन हुआ, जहाँ उन्होंने भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद लिया और समाज को गुजराती भाषा में संबोधित भी किया।इस अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी उपस्थित रहे। मंत्री मांडवीया ने कहा कि स्वामीनारायण भगवान की शिक्षा पद्धति जीवन को सही दिशा देने में सहायक है।
इसके बाद रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान डॉ. मांडविया ने डीजीएमएस (महानिदेशालय खान सुरक्षा) कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रम और खनन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.