धनबाद : धनबाद होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में अगले महीने से आरामदायक सफर की सौगात मिलने वाली है। 20 मई से हटिया और 21 मई से पटना से पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस एलएचबी बोगियों से चलेगी।
नए संयोजन के अनुसार ट्रेन में एक स्लीपर बोगी कम हो जाएगी, जबकि ट्रेन में चार थर्ड एसी बोगियां बढ़ाई जाएंगी। साथ ही ट्रेन में पहली बार दो सेकेंड एसी और एक थर्ड एसी इकोनॉमी की बोगियां जोड़ी जाएंगी। फिलहाल, पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस चार जनरल बोगी के अलावा आठ स्लीपर, एक थर्ड एसी व दो एसएलआर यानी 15 बोगियों से चल रही थी। एलएचबी के नए संयोजन के अनुसार 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़कर 21 हो जाएगी। इसमें एक जेनरेटर सह लैगेज यान के अलावा चार जनरल, सात स्लीपर, पांच थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी और दो सेकेंड एसी बोगियां जोड़ी जाएंगी।