धनबाद : कतरास में नामिमे गंगे के तहत रामपुर में गुजरी कतरी नदी में अवरोधन और डायवर्जन का काम गुरुवार को शुरू करने आयी कंपनी के लोगों ग्रामीणों ने रोक दिया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती, बाघमारा सीओ, कतरास थानेदार की मौजदूगी में जमीन को रैयती बताने वाले ग्रामीणों से हुई वार्ता। दो दिनों का समय दिया गया। फिलहाल विवादित जमीन को छोड़कर आगे सरकारी जमीन पर कार्य शुरू हुआ। हुडको द्वारा मध्य प्रदेश की कंपनी विश्वराज ने काम लिया है।
कतरास में ग्रामीणों ने कतरी नदी पर डायवर्जन करने आई कंपनी का काम रोका*
