Close

धनबाद में पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में फिर एक शख्स को दबोचा

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : धनबाद साइबर पुलिस ने KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक्सिस बैंक का अधिकारी बता KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी जीतू रविदास को पकड़ लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बर डंगाल गांव से की गई है. आरोपी के पास से 3 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किया गया है.

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि आरोपी के पास से बरामद हुए सिम के विरुद्ध NCRP पोर्टल पर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज है. इसके अकॉउंट नंबर को खंगालने पर यह सामने आया कि आरोपी के द्वारा यूपी के एक व्यक्ति से49हजार980रु. तथा बिहार के एक व्यक्ति से37 हजार873रु की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया. उन्होंने बताया एसएसपी के निर्देशानुसार छापेमारी टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ा गया. गिरफ्तार साइबर ठग बर डंगाल चिरकुण्डा का निवासी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top