धनबाद : धनबाद कोयलांचल की सड़कों पर चलना अब आम राहगीरों के लिए सुरक्षित नहीं है। आवारा कुत्ते हर दिन काफी संख्या में लोगों को जख्मी कर रहे हैं। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एंटी रेबीज वैक्सीन केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो हर दिन औसतन 40 लोगों को कुत्ते काट रहे हैं।
5 दिनों में 231 लोगों को कुत्तों ने काट खाया
स्थिति यह है कि पिछले 5 दिनों में 231 लोग डॉग बाइट के शिकार हो गए हैं। हर दिन काफी संख्या में एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। वहीं, जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है। इस वजह से मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।
हर गली चौराहे पर घूम रहा कुत्तों का झुंड
शहर के हर गली चौक चौराहा पर कुत्तों का झुंड घूम रहा है। स्टील गेट, हीरापुर, सिटी सेंटर, बैंक मोड़, पुराना बाजार का इलाका इन दोनों सबसे ज्यादा कुत्तों की आतंक से परेशान है। इन्हीं जगहों से सबसे ज्यादा डॉग बाइट के मामले अस्पताल पहुंच रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों से सियार के काटने के मामले ज्यादा आ रहे हैं।
कुत्ते के काटने की शिकायत सिर्फ धनबाद शहर की बात नहीं है बल्कि धनबाद जिले के जितने भी प्रखंड हैं उनके हर क्षेत्रों में कुत्तों का आतंक बरकरार है।पर मुसीबत यह है कि इसे देखने वाला भी कोई नहीं है। ऐसे में रोजाना 40 लोग इसके शिकार हो रहे हैं।
वनस्थली कॉलोनी भुइफोड़ में कुत्तों ने आतंक मचा रखा है यहां रात में एक साथ कुत्ता आदमी को आते जाते देखकर भोंकना शुरू कर देता है जिसके बच्चे बूढ़े जवान को आने जाने में दिक्कत होती है सुभेंदु कुमार बर्नवाल सचिव वनस्थली नागरिक समिति, वनस्थली कॉलोनी, भुईफोड़, धनबाद ने तो अपने मोहल्ले की तस्वीर साझा कर अपना दुखड़ा सुनाया है। अब सवाल उठता है कि आखिर इससे निजात दिलाएगा कौन?