Close

उपायुक्त एवं एसएसपी ने लगाया अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच , अग्नि सुरक्षा को लेकर समाज में जागरुकता बेहद जरूरी : उपायुक्त

Newsfast Sabsefast24

धनबाद.: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में अग्निशमन पदाधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद ने
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा से मुलाकात कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच लगाया। साथ ही उन्होंने एसएसपी श्री एच पी जनार्दनन से भी उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर बैच लगाया। मौके पर उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अग्निशमन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अग्निकांडो से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 14 से 20 अप्रैल 2025 तक राज्य में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है कि लोगो को यह जागरूक किया जा सके कि आग लग जाने पर उस पर कैसे काबू किया जाय। साथ ही सुरक्षा का क्या मानक होना चाहिए आदि बातों की जानकारी दी जाती है।

इसके अलावा वर्तमान में मौसम बहुत गर्म है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं। किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में जान-माल की नुकसान नहीं होने पाए इसके लिए अग्निशमन सेवा सफ्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top