धनबाद : झरिया धनबाद मुख मार्ग पर दुख हरनी मंदिर पुल के समीप बुधवार को हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह हाइवा को रोककर स्कूटी चालक को बाहर निकाला।
घायल को स्थानीय लोगों ने झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले गए।जहां स्थिति नाजुक देख उसे धनबाद रेफर कर दिया। घायल की पहचान झरिया गुजराती मोहल्ला निवासी अशोक केसरी उर्फ पप्पू केसरी (35) रूप में हुई हैं। वही आक्रोशित लोगों ने बास बल्ली लगाकर मुख्य सड़क को बंद कर दिया ।लोग हाईवे परिचालन बंद करने की मांग कर रहे थे। वही घटनास्थल पर झरिया पुलिस पहुंचकर हाईवा एवं स्कूटी को जब्त कर लिया है। झरिया पुलिस ने गुस्साए लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर सड़क जाम को सुचारु रूप से चालू किया। लगभग 1 घंटे तक मुख सड़क जाम रहा।