Close

धनबाद में नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का प्रदर्शन बना हिंसक, आपस में भिड़े कांग्रेसी गुट, पत्रकार भी हुए चोटिल 

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई, जिसमें लाठी और रॉड का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि मीडियाकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांग्रेस के दो स्थानीय गुटों में किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी जब घटना की कवरेज कर रहे थे, तो उनमें से कई को भी निशाना बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top