कतरास में बंगाली समुदाय के लोगों ने मंगलवार को पोईला बोइशाख हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ सिनेमा रोड स्थित काली मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो शामिल हुए. विधायक ने मां काली की पूजा अर्चना किया. मंदिर के पुजारी प्रदूत गोस्वामी व सपन चटर्जी ने पूरे विधि विधान से पूजन कराया.इस अवसर पर विधायक ने बंगाली समाज के लोगों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. नव वर्ष के अवसर पर काली मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया. बताते चले की बांग्ला नव वर्ष प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के मध्य में नव वर्ष मनाया जाता है। इस दिन बंगाली समुदाय के लोगों अपने परिजनों के साथ अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना , नए वस्त्र पहनना एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हैं।अपने परिजन रिश्तेदारों को इसकी शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। मौके पर मंदिर कमेटी के मानिक दास, प्रफुल्ल चंद्र घोष, तपन राय, संजय दत्त, विजय चक्रवर्ती, बबलू बनर्जी, निर्मल होर, जयंतो बोस,सुमित दास,संदीप तपादार, कंचन चटर्जी, विजय दत्त, अरुप भट्टाचार्य आदि के अलावे काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी.
बंगाली समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पोयला बैसाख, काली मंदिर में हुआ जुटान
