Close

एक बिहारी सौ पर भारी : बिहार में किसान का बेटा बना टेक्नोलॉजी किंग, 13 साल में IIT और अब Apple में इंटर्नशिप

Newsfast Sabsefast24

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही सत्यम देश के सबसे कम उम्र के IIT-JEE क्वालिफायर बन गए। इसके बाद उन्होंने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech-M.Tech ड्यूल कोर्स किया।

अमेरिका से Ph.D और Apple में इंटर्नशिप

सत्यम की सफलता की कहानी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में अमेरिका से Ph.D की डिग्री हासिल की, और दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में से एक Apple में Machine Learning Intern के रूप में काम कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

 सपनों से कहीं बड़ी सोच है उसकी

सत्यम का सपना सिर्फ एक इंजीनियर बनने का नहीं था — वह फेसबुक जैसी कोई नई तकनीकी क्रांति लाने की ख्वाहिश रखते हैं। यही जुनून उन्हें भीड़ से अलग बनाता है। सत्यम कुमार की कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी असीम सपने देखता है। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो गांव से निकलकर भी ग्लोबल स्टेज तक पहुंचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top