धनबाद : कोयलांचल में सोमवार की दोपहर से मौसम का मिजाज बदल गया। दिन ही घनघोर अंधेरा छा गया। तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पानी जमा हो गया है।
ऐसा मौसम हो गया कि लोग डरने लगे। एक ही समय में अपराह्न 4 बजे धुप्प अंधेरा छा गया फिर तेज आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गयी। कतरास के लिलोरी स्थान में हो रही शादियों में खलल डाल दी। कई पंडाल धाराशाई कर दिये। इसी तरह कार्मिक नगर में बना पंडाल रोड पर ही गिर गया जिससे आवागमन बाधित हो गया।
नावाडीह में कई अपार्टमेंट जलमग्न हो गया। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से पूरे अपार्टमेंटों का पार्किंग एरिया समेत रास्ता भी जलमग्न हो गया जिससे पूरा इलाका तालाबमय हो गया। मेगा बिल्डर द्वारा निर्मित नंदन रेसीडेंसी का दृश्य तो और भी भयावह था। सारे लोगों को पानी पार करके ही घर में प्रवेश करना पड़ रहा था। यहां बिल्डरों ने बिल जल निकासी की व्यवस्था किये ही अपार्टमेंट पर अपार्टमेंट खड़े कर दिए हैं जिससे हर बरसात में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।