धनबाद : देखिए बीसीसीएल की गोविन्दपुर एरिया के ब्लॉक-4 हाज़री घर का ये नजारा। तेज बारिश में भी मजदूर जान जोखिम में डालकर तीनों पाली में बायोमैट्रिक मशीन के पास खड़े होकर अपनी अपनी उपस्थिति बनाते है। बार बार सिविल विभाग को कहने के बाद भी इस स्थान को ठीक नही किया जाता है। हल्की बारिश में भी ऐसा है हाल। श्रमिकों का कहना है कि सिविल विभाग अनावश्यक रूप से अन्य स्थानों पर खर्च कर के कम्पनी के पैसे का दुरुपयोग कर रही है लेकिन जहां मजदूरों से जुड़ा कोई कार्य हो तो फण्ड नहीं का राग अलापना शुरु कर देती है। श्रमिकों का स्पष्ट कहना है कि प्रबंधन या तो इसे तुरंत ठीक कराये या फिर बायोमेट्रिक मशीन का स्थान परिवर्तित करें।