धनबाद : धनबाद के प्रभारी सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि धनबाद का बंद कांग्रेस कार्यालय एक माह में खुलेगा. जिला प्रभारी के नाते धनबाद में कांग्रेस पार्टी व संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता है.कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को धनबाद जिला में बैठक हुई. अध्यक्षता धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने की. अनूप सिंह ने कहा कि वह धनबाद की राजनीति से अवगत हैं. जिला कमेटी की बातों को सुनने व समझने यहां आये हैं. इसलिए पार्टी के पदाधिकारी हो या कार्यकर्ता अपना सुझाव दें, ताकि उसे प्रदेश प्रभारी के समक्ष रखा जा सके. बेरमो विधायक ने यह भी कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जाति, धर्म को बांटने का काम कर रही है. झारखंड में इन्हें करारा जवाब मिला है. राज्य में हमारी सरकार ने महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है. जबकि केंद्र की भाजपा सरकार महिला विरोधी है. आने वाले दिन में केंद्र से भी उनकी विदाई तय है. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी द्वारा सृजन कार्यक्रम के तहत अगले 100 दिनों का टास्क दिया गया है. जिसके तहत धनबाद जिला के एक-एक वार्ड, ब्लॉक, पंचायत व मंडल तक कांग्रेस को सशक्त करना है. बैठक में अनुपमा सिंह, रामगोपाल भुवानिया, नवनीत नीरज, पंकज मिश्रा, रामप्रीत यादव, रवि रंजन, गोपाल भुवानिया, मनोज यादव, बीके सिंह, गोपाल कृष्णा चौधरी, जाहिर अंसारी, सीता राणा, कालीचरण यादव, राजू दास, सरफराज आलम, संतोष यादव, लक्ष्मण तिवारी, कयूम खान, वकील बाउरी, मंटू दास, बबलू दास, राजू दास, इरफान खान चौधरी, मनोज हाड़ी, मृत्युंजय सिंह, प्रमोद यादव, पप्पू पासवान, श्याम कुमार साव व रवि पासवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
धनबाद में कांग्रेस का बंद कार्यालय एक महीने में खुल जाएगा : अनूप सिंह
