धनबाद : धनबाद से शनिवार को रवाना हुई धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल खाली-खाली दौड़ी। ट्रेन में सिर्फ थर्ड एसी में 90 प्रतिशत बुकिंग रही। थर्ड इकोनॉमी और सेकंड एसी की ज्यादातर सीटें खाली रहीं। ट्रेन में धनबाद स्टेशन से थर्ड इकोनॉमी क्लास में करंट बुकिंग के लिए 297 सीट और सेकंड एसी में 119 सीट खाली बतायी जा रही थी जबकि थर्ड एसी में सिर्फ 14 सीटें ही खाली थीं।
धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल को नहीं मिली सवारी ,खाली-खाली ही दौड़ी ट्रेन
