धनबाद : शनिवार को सोनी इंडिया द्वारा धनबाद के सम्बोधि रिट्रीट में एक फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उमेश गोगना द्वारा फोटोग्राफी की नई तकनीकी एवं बारीकियो के बारे मे समझाया तथा आज के समय में किस तरह से आउटडोर एवं इनडोर फोटोग्राफी करनी चाहिए उसके बारे में अवगत कराया।
कार्यशाला का शुभारंभ सुभाष सरावगी ने सरफराज अहमद एवं उमेश गोगना को पुष्पगुच्छ देकर किया।
इस कार्यशाला में धनबाद के 125 फोटोग्राफरो ने हिस्सा लिया।फोटोग्राफी कार्यशाला को सफल बनाने में सुनील कुमार सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, बृजेश झा और सभी फोटोग्राफर भाइयों ने सहयोग किया।