धनबाद : कतरास के किड्स केयर में शनिवार को बच्चे “बैगलेस डे” के दिन काफी उधम मचाते हैं। रोजाना किताबों के बोझ तले दबे बच्चे आज के दिन बिना कापी – किताब और स्कूल ड्रेस में बहुत खुशनुमा माहौल में रहते हैं। रंग- बिरंगी परिधानों में आये बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं। उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई जाती है। बैगलेस डे का उद्देश्य ही छात्रों को सप्ताह में एक दिन भारी बैग के बोझ से राहत प्रदान करना और उन्हें गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना है। असेंबली के बाद छात्र फिल्में देखने को काफी उत्सुक थे। आज उपस्थित सभी उपस्थित विद्यार्थी उत्साहित थे, उनकी खुशी की कोई सीमा नहीं थी कि स्कूल में वे फिल्म भी देख सकते हैं। आज़ प्ले से कक्षा प्रथम तक के छात्रों ने “गुड डायनासोर और रिटर्न हनुमान” फिल्में देखी। कक्षा दो से सातवीं तक के छात्रों ने फिल्म भूतनाथ देखी। सभी छात्रों ने फिल्मों का भरपूर आनंद उठाया।