धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के कतरास बाजार पोस्ट ऑफिस रोड में शनिवार को एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। युवक बाइक लेकर कतरास कॉलेज आया था । बाइक खराब हो गई थी। वह बाइक ठीक कर रहा था, तभी अचानक बाइक में आग लग गई। पोस्ट ऑफिस गली के युवकों ने पानी से तत्काल आग को बुझाया।
कतरास बाजार पोस्ट ऑफिस रोड में बाइक में लगी आग, युवकों ने आग को पानी से बुझाया

Oplus_131072