Close

झरिया विधायक ने रात के अंधेरे में अवैध कोयले के डिपो पर डाली रेड, प्रशासन और बीसीसीएल अधिकारी पर बरसी

Newsfast Sabsefast24

धनबाद  : बीसीसीएल जिन कोयला खदानों को असुरक्षित और खतरानक घोषित कर बंद कर दी है. कोयला तस्कर उन खदानों से बड़े पैमाने पर अवैध खुदाई कर कोयला निकाल रहें हैं. खदानों से निकाले गए कोयले को यूपी और बिहार की मंडियों में भेजा जा रहा है.

बीसीसीएल ने उन खदानों को खतरनाक इसलिए घोषित किया है कि एक तो उसके अंदर खनन करना जान गंवाने के बराबर है. वहीं दूसरी ओर खदान के ऊपर बसी आबादी कोई खतरा ना हो लेकिन कोयला तस्कर उन बंद खदानों से बड़े पैमाने पर कोयला निकाल रहें. जिसके कारण खदान के ऊपर बसे लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है. ताजा मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के इजे एरिया के सुदामडीह एएसपी के बंद छह नंबर कोलियरी हवा चानक की है.

छह नंबर कॉलोनी के लोगों ने कई बार बीसीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को अवैध तरीके से किए जा रहे खनन की सूचना दी. जिससे अवैध कोयला खनन बंद हो और किसी के जानमाल की क्षति ना हो लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने झरिया विधायक रागिनी सिंह को मामले की सूचना दी.

शुक्रवार की देर रात विधायक रागिनी सिंह मौके पर पहुंचीं. यहां अवैध खनन देख वह आग बबूला हो उठीं. अवैध कोयले से भरी सैकड़ों बोरियां मौके पर पड़ी थी. जिसे कोयला तस्कर के द्वारा खनन कर रखवाया गया था. रागिनी सिंह ने बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस को फोन लगाया. अन्ततः विधायक ने डीजीपी को फोन किया फिर करीब डेढ़ घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीं. उसके बाद बीसीसीएल के अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार मौके पर पहुंचे. सुशील कुमार पर विधायक बिफर पड़ीं. कोयला चोरी के लिए विधायक ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.

विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले 5 सालों से अवैध खनन चल रहा था. लेकिन पिछले 15 दिनों से अवैध कोयला खनन का लगातार सिलसिला जारी है. स्थानीय के द्वारा मुझे सूचना दी गई, हजारों बोरियां कोयला यहां पड़ा हुआ है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बंद खदान से कोयले की कटाई की जा रही है, आसपास घनी आबादी है, लोगों के घरों के नीचे खोखला हो चुका है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

विधायक ने कहा कि बारिश के दिन में लोग घर के साथ नीचे जमीन के अंदर चले जायेंगे. फिर बीसीसीएल द्वारा लगाया जाएगा कि लोग कोयला चोरी करने के लिए गए थे. पिछले पांच साल से सत्ता पक्ष के नेता मिलकर यहां से कोयला चोरी करवा रहे हैं. अब यह कोयला चोरी का सिलसिला नहीं चलने दिया जाएगा. झरिया के किसी कोने में अगर कोयला चोरी हुई तो प्रशासन, सीआईएसएफ और बीसीसीएल पहुंचे या ना पहुंचे रागिनी सिंह जरूर पहुंचेगी.

विधायक ने बताया कि कोयला मंत्री से मामले को हम अवगत कराएंगे. इस मामले को लेकर सभी अधिकारियों को फोन किया लेकिन दो घंटे बाद प्रशासन पहुंचा है. आम लोगों की जानमाल की रक्षा के लिए आज मुझे यहां पहुंचना पड़ा. मैं इस इलाके में अवैध खनन को बंद करवा कर रहूंगी. इसके लिए मुझे यहां बैठना पड़ेगा तो वो भी करूंगी.

वहीं स्थानीय महिला सोमरी देवी ने कहा कि यहां 6 से 7 महीनों से कोयला का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. खनन के कारण हमारी घर के नीचे खोखला हो चुका है. खदान के अंदर जब खनन होता है, उस वक्त घर में आवाज आती है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. घर के साथ हमलोग में जमीन के अंदर कब चले जाए यह कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल को सूचना दी गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है.

वहीं मौके पर मौजूद बीसीसीएल इजे एरिया के अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि मुहाने को बंद करवा दिया जाएगा. अवैध कोयले को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब भी सूचना मिलती है छापेमारी की जाती है दो दिन पहले भी छापामारी की गई थी. अवैध खनन को लेकर हमेशा कार्रवाई की जाती है, थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top