Close

डीवीसी पंचेत एवं मैथन डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तैयार, डीटीसी एनओसी दे : अरूप

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : डीवीसी पंचेत एवं मैथन डैम में पर्यटन स्थल बनाने के लिए झारखंड सरकार तैयार है. इसके लिए डीवीसी एनओसी दे. उक्त बातें विधायक अरूप चटर्जी ने डीवीसी पंचेत के इंस्पेक्शन बंगलो में डीवीसी अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान कही.सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य दामोदर वैली बास्तुहारा संग्राम समिति के सदस्यों ने काम बंद कर रखा है. समिति के आग्रह पर डीवीसी पंचेत के प्रोजेक्ट हेड अभय कुमार श्रीवास्तव एवं एनटीपीसी अधिकारियों के साथ शुक्रवार को श्री चटर्जी ने वार्ता की. वार्ता के दौरान श्री चटर्जी ने कहा कि स्थानीय विस्थापितों के लिए डीवीसी रोजगार सृजन करे. झारखंड सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है. पंचेत के जीरो प्वाइंट में दुकान निर्माण करे और स्थानीय विस्थापितों को उपलब्ध कराये. कहा कि झारखंड सरकार को सड़क किनारे रेस्टोरेंट बनाने के लिए डीवीसी जमीन उपलब्ध करे. एक स्कूल, इको पार्क व वाटर पार्क बनाने की योजना है, इसके लिए डीवीसी जमीन दे. उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन झारखंड सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य करे, विस्थापित भी सोलर पावर प्लांट निर्माण करने देंगे. कहा कि जल्द ही होटल एवं रेस्टोरेंट बनाने का काम राज्य सरकार द्वारा शुरू किया जायेगा. मौके पर जीएम सोलर प्लांट सोनाली प्रसाद, सुमेश कुमार, महबूब आलम डीजीएम जेबीआरएल, मैनेजर सुरेश चंद्र सिंह, राजेश साव, संजय कुमार के अलावा मुखिया भैरव मंडल, मुख्तार अंसारी, रीता मंडल, जयंतो सिंह, घोलटू अंसारी आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top