Close

तोपचांची में श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ एवं शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूमधाम से निकली शोभा यात्रा

Newsfast Sabsefast24

धनबाद : तोपचांची प्रखंड अंतर्गत श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ एवं शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा मानगो, तांतरी पंचायत व श्री श्री राम चरित्र मानस हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ चलकारी दुमदुमी में यज्ञ समितियां के द्वारा शोभायात्रा सह जल यात्रा निकाला गया.मानगो यज्ञ समिति के द्वारा शोभा यात्रा मनगो,कूड़ामु,तांतरी,सोनारटोला, मानटाड,जीटी रोड,गोमो रोड, सुभाष चौक,भवानी चौक होते हुए जगस्थान तक पहुंचे वहीं चलकरी यज्ञ समिति के शोभायात्रा जीटी रोड,वाटर बोर्ड, भंवरदाहा तोपचांची झील से जल उठाया गया.इस दौरान विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई है.यह कई दिनों तक चलेगी इस दौरान विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई.इस कार्यक्रम को सफल करने में समाज सेवी चुरामन महतो सतनाम सिंह,नरेश महतो,राहुल सोरेन, जितेन महतो,पतीलाल महतो,महावीर महतो,अनिल महतो कुलदीप महतो.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी आजसू नेता सदानंद महतो, रामचंद्र ठाकुर,प्रमोद महतो, कुलदीप प्रमाणिक आदि सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
error: Content is protected !!
scroll to top