Close

व्हाट्सएप पर ग्राहकों के अश्लील वीडियो बनाकर सेक्सटोर्शन के माध्यम से ठगी का साईबर पुलिस ने किया पर्दाफाश , तीन महिलाओं समेत एक पुरुष गिरफ्तार 

Newsfast Sabsefast24

धनबाद: व्हट्सएप पर अश्लील चैट करना,ग्राहकों का वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के तीन महिलाएं समेत एक पुरुष मनीष कुमार उर्फ़ मोंटी भईया को साईबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 14 मोबाईल, 18 मोबाईल जिसमे एक प्रतिबिंब प्लाटेड सिम बरामद किया गया है।अपराधियों की गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से हुईं है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए साईबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी एच. पी. जनार्दनन के निर्देशानुसार गुप्त सुचना के आधार पर बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान में छापामारी की गई। जहाँ से सरगना के मास्टर माइंड मनीष समेत तीन महिलाओं को साईबर ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।पूछताछ में सामने आया कि सरगना द्वारा कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जिसमे लोगों को अश्लील चैट तथा सेक्स वीडियो बनाकर ग्राहकों का भया दोहन कर ठगी करते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस काम में कई लड़कियों को जोड़ा गया था। गिरफ्तार मनीष अपनी दूसरी पत्नी को इस फ्रॉड के काम में शामिल कर रखा था।जोकि सिम उपलब्ध कराना, पैसे बाँटने हिसाब किताब रखने और ठगी के काम में लड़कियों को जोड़ने का काम करती थी।आरोपी की पत्नी फिलहाल साईबर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।इस काम में लगी लड़कियों को दिन भर के काम में 50 प्रतिशत की राशि उन्हें दे दिया जाता और 50 प्रतिशत राशि मोंटी भईया रखता था। गिरफ्तार मोंटी धनबाद के पुराना बाजार के दरी मोहल्ला का रहनेवाला है।डीएसपी ने बताया कि बरामद एक प्लाटेड नंबर से पंजाब के रहनेवाले एक व्यक्ति से 40 हजार की ठगी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top