धनबाद : झरिया के जीनागोरा में ट्रक लोडिंग को चालू करने की मांग को लेकर मजदूरों ने साउथ तिसरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार को मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। रोड जाम से ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुई। बता दें कि जीनागोरा में पिछले एक वर्ष से कोयले के अभाव में लोडिंग बंद है। जिसका श्रमिक आज तक विरोध कर रहे हैं।
झरिया के जीनागोरा में ट्रक लोडिंग चालू कराने की मांग को लेकर किया सड़क जाम
