धनबाद : धनबाद जिले में आंधी-बारिश ने बृहस्पतिवार को तबाही मचा दी. दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया. आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज हवाओं की वजह से सिंदरी में दर्जनों पेड़ गिर गये. बिजली गुल हो गयी. घरों के छप्पड़ उड़ गये. बलियापुर में आंधी-पानी ने खूब तबाही मचायी है. ओलावृष्टि भी हुई है, जिसकी वजह से खेतों में लगी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी है.
सब्जियों और गेहूं की फसल को हुआ भारी नुकसान
ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग भिखराजपुर के पास भारी भरकम ताड़ का पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से रोड जाम हो गयी. भिखराजपुर के ग्रामीण पेड़ को रास्ते से हटने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों ने बताया है कि तेज हवा और पत्थर के साथ वर्षा की वजह से सब्जियों और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट
इससे पहले मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करके धनबाद में बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी. धनबाद में ओले गिरने से पहले राजधानी रांची में भी जमकर बारिश हुई. गरज-चमक के साथ यहां 4 बजे के बाद जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.