धनबाद : जोडापोखर थाना क्षेत्र के लोदना क्षेत्र अंतर्गत भुलन बरारी लालपुल के समीप इट्ट भठ्ठा के समीप सीआईएस एफ – छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया। छापेमारी के दौरान टीम ने जोडापोखर पुलिस को छापेमारी से अलग रखा गया।छापेमारी का नेतृत्व कंपनी कमांडेंट विवेका नंद चौधरी ने किया। जब्त कोयले को टीम ने लोदना बीसीसीएल प्रबंधन को सौप दिया । जानकारी के अनुसार धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाले लूटन द्वारा कुछ दिनों से उक्त स्थल पर अवैध कोयला खनन कार्य स्थानीय नेहाल, जगदीश, अमन सहित एक दर्जन युवाओं के माध्यम से कोयला खनन ला कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना चौधरी को मिली। मिलने के साथ अपने टीम के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की। छापेमारी में करीब 8 सौ प्लास्टिक की बोरी में भरा करीब 40 टन अवैध कोयला जब्त किया गया.
सीआईएसएफ ने छापेमारी कर 40 टन कोयला किया जब्त
